झाँसी के कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान के पास भानु सहाय की अध्यक्षता में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, झांसी-ललितपुर सीट से सांसद उमा भारती का पुतला फूंका गया। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा अन्य दलों के साथ मिलकर कई वर्षों से बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर संघर्षरत है, पुतला दहन का यह कार्यक्रम पहले से प्रायोजित था जिसके चलते भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी लेकिन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की उपस्थिति में एक साथ तीन पुतलों का दहन किया, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने बताया प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सांसद उमा भारती ने चुनाव के समय यह आश्वासन दिया था कि चुनाव जीतने के बाद बुंदेलखंड को पृथक राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा लेकिन 5 साल पूरे होने वाले हैं अभी तक कोई कार्यवाही प्रारंभ नहीं की गई जब यही नेता विपक्ष में खड़े हुआ करते थे तब यह बुंदेलखंड राज्य मांग पर अपनी सहमति जताते थे। भानु सहाय ने नेताओं पर धिक्कारते हुए कहा सत्ता की लोलुपता में चूर होकर वे अपने सारे वादे भूल गए हैं अब बुंदेलियों ने अपने सिर पर कफन बांध लिया है हर हाल पर बुंदेलखंड राज्य का निर्माण कराया जाएगा साथ ही हम चौराहा चौराहा गांव गांव पर चौपाल लगाकर जनता से उमा भारती को हराने का अनुरोध करेंगे।

झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट