जनपद जालौन के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद की साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन द्वारा किए गए धोकाधड़ी के मामले में एक बड़ी कार्यवाही हासिल की है।जिसमे टीम के द्वारा ऑनलाइन ठगी के पीड़ित व्यक्तिओ का कुल चार लाख उनसठ हजार पाँच सौ चौतीस रुपये उनके सम्बंधित खातों में वापस कराए गए।जिससे खुश होकर पीड़ित व्यक्तियों ने जनपद जालौन के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक व साइबर क्राइम टीम का बारंबार धन्यवाद किया।

ऑनलाइन धोकाधड़ी से पीड़ित व्यक्तिओ के रुपये वापस दिलाये जाने वालो में-रंजीत सिंह,महिमा देवी,मेघना अग्रवाल,रामवतार,अतुल कुमार, रामराजा,कुसुम,भूरे,अनुरूद्ध त्रिपाठी, शुभम दिर्वेदी,श्रीमती दक्षा गुप्ता,राकेश कुमार श्रीवास्तव,रंजना गुप्ता,अवनीश पुत्र प्रकाश नारायण रहे।

*रिपोर्ट-अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह जनपद जालौन।*