उरई(जालौन)।कोरोना वायरस के चलते उसके बचाव के लिए समाजसेवी डा. नत्थू सिंह सेंगर ने आज शहर के शहीद भगत सिंह चौराहे पर स्थित यातायात पुलिस बूथ पर पहुंच कर वहां पर मौजूद यातायात डयूटी कर रहे होमगार्डो व यातायात सुरक्षा से जुड़े सिपाहियों को मास्क वितरित करने के साथ ही सैनिटाइजर से हाथ भी धुलवाए और कोरोना जैसे वायरस से बचाव के उपाय भी बताते हुए जागरूक किया कि
बचाव ही इसका बचाव है लोगों से दूरी बनाकर रखे तथा भीड़भाड़ वाले स्थान से दूर रहे तथा बाहर निकलते समय मास्क उपयोग जरूर करें, उन्होंने कहा कि सभी लोग जनता कफ्र्यू में प्रशासन का सहयोग करें अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। इस दौरान समाजसेवी डा. नत्थू सिंह सेंगर ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ ही सड़क से निकलने वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया और सैनिटाइजर से हाथ भी धुलवाए। उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान निरंतर शहर में जारी रहेगा और आम जनता को कोरोना से बचाव के साधन उपलब्ध करवाते रहेंगे। इस मौके पर दर्जनों होमगार्ड तथा आम लोग भी मौजूद रहे।

फोटो परिचय-कोरोना बचाव के मास्क वितरित करते समाजसेवी डा. नत्थू सिंह सेंगर।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।