उरई(जालौन)।समाजवादी अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं बाल्मीकि समाज के जिलाध्यक्ष जीवन प्रताप बाल्मीकि ने अपने साथियों के साथ उरई के लहारियापुरवा,मलिन बस्ती एवं रामनगर में गरीबों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण भारत में लागू लॉकडाउन के कारण लोग कामकाज छोड़कर घरों में बैठने को मजबूर है।गरीबों के सामने उत्पन्न समस्या को देखते हुए उन्हें खाद्यान्न सामग्री वितरित की जा रही है।

इसी के मद्देनजर समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जीवन प्रताप बाल्मीकि ने अपने साथियों के साथ गरीबों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की।
साथ ही उन्होंने अपील की कि वह इस संकट की घड़ी में घबराए नहीं और अपने अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें।
और एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिस बनाये रखें।
समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।

इस मौके पर उमेश बाल्मीकि, राजदीप,सत्य प्रकाश गौतम,नीरज पाल,यूनिस विनय गोदरे,सनी,अमित मनटा आदि आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन।