जालौन।खंड बिकास अधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों के लिए किये आदेश जारी बाहर से आने वाले लोगों को पंचायत मित्र को देनी होगी पूरी जानकारी।कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले।
खंड बिकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी ने सभी 62ग्राम पंचायत के सचिव विवेक प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने आप गांव में मुनादी कराये। कि गांव का कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर न जाये। कोई ग्रामवासी अनावश्यक रूप से ग्राम से बाहर नहीं जाएंगे तथा ग्राम में से आने वाले बाहर के व्यक्तियों को जो बस, रेल, हवाई जहाज से यात्रा करके आए हैं की सूचना तत्काल सूचना रोजगार सेवक को दे ।या फिर प्रधान सचिव को दें। अपने घरों एवं आसपास की सफाई रखेंगे हाथ हमेशा साबुन से धोते रहेंगे तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे। किसी व्यक्ति को जुकाम के साथ बुखार आता है तो इसकी सूचना प्रधान ,सचिव को देकर जनपद के कंट्रोल रूम 05162-252516 में देंगे ।विशेष कार्य से ही घर से बाहर निकले तथा बाहर निकलने से पूर्व मांस्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें ।भीड़-भाड़ मेला गोष्ठी में ना जाएं । कोरोना संक्रमण की बीमारी है छींकने / खांसी के समय मुंह नाक में रूमाल रखें तथा सामने वाले व्यक्ति से बात करते समय कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी एवं सुरक्षा आवश्यक है। जनता कर्फ्यू का लगातार पालन करें स्वयं अपने आप में अलग सुरक्षित रहें तथा परिवार को रखें।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।