उरई(जालौन)अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित रंग पंचमी के शुभ अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता एवं महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कविता रस्तोगी के सानिध्य में एवं समस्त बंधु माता एवं बहनों की बड़ी उपस्थिति में होली मिलन समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ सुमन्त गुप्ता एवं कविता रस्तोगी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।डॉo सुमन्त गुप्ता ने कहा कि सभी वैश्य बंधुओं को होली के पावन अवसर पर आपसी मतभेद भुलाकर समाज के उत्धान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।कार्यक्रम के माध्यम से डॉo दिलीप सेठ सदस्य उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड संगठन द्वारा सम्मान समारोह किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष गुप्ता (जिलाध्यक्ष)एवं श्रीमती प्रीति बंसल जिलाध्यक्ष महिला ने की। समारोह में उपस्थित एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर ने कहा कि संपूर्ण वैश्य समाज बैनर के तले इकट्ठा होकर अपनी शक्ति को पहचाने आगामी लोकसभा चुनाव में संपूर्ण उत्तर प्रदेश वैश्य हितों दल को चिन्हित कर जिस राजनीतिक दल ने समाज को राजनीतिक भागीदारी दी हो उसका अध्ययन करेगा मतदान करें। इस अवसर पर बुंदेलखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण राजनीतिक भागीदारी सम्मेलन करेगा। बुंदेलखंड प्रभारी ब्रजकिशोर गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज अपनी शक्ति को पहचाने और एक जुट होकर रहें जिससे सभी राजनीतिक दल के आका सम्मान करें। इस अवसर पर-सन्तोष गुप्ता(जिलाध्यक्ष),दिलीप सेठ, ब्रजकिशोर गुप्ता,अमित गुप्ता कुठौंद,अमित गुप्ता नसीरपुर, ओम प्रकाश गुप्ता,मनोज माहेश्वरी,डॉo पवन मोदी,अंकुर गुप्ता,राघवेंद्र गुप्ता,आकाश पहारिया,विवेक गुप्ता, रामाकांत गुप्ता,अमन,संजीव सपोलिया मीडिया सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें। मोo-9935930825, 7526086812