• जालौन में फोरलेन सड़क निर्माण में बाधक बनें धार्मिक स्थलों को हटाया गया

जालौन। नगर में फोरलेन निर्माण कार्य के बीच आ रही मजार तथा मंदिर को प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स तथा पी एस सी को साथ लेकर एक ही समय मे धराशाही कर दिया इस मौके पर आधा दर्जन थानों की पुलिस उपस्थित रही।
नगर में फोरलेन निर्माण के बीच आ रही भिटारा के पास मजार तथा कोतवाली के सामने भगवान शिव मंदिर के अलावा सब्जी मंडी के पास बनी मजार को हटाने के लिए अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में दोनों पक्षों से कई बार बार्ता के बाद आम सहमत बन जाने के बाद आज अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी व अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार तथा उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह की उपस्थिति में जिले के आधा दर्जन से ज्यादा थानों की पुलिस की उपस्थिति में सुबह 10 बजे से एक ही समय मे अलग अलग जेसीबी मशीनो के साथ गिरा दिया गया। जिससे आगे फोरलेन निर्माण कार्य शुरू हो सके अतिक्रमण न हटने के कारण आये दिन वाहनों से दुर्घटना घट रही थी।अतिक्रमण हट जाने से फोरलेन कार्य शीघ्र गति से कराया जाएगा जिससे किसी तरह की दुर्घटना न घट सके इस मौके पर कोंच, कुठौंद, सिरसा कलार, माधौगढ़, रामपुरा समेत कई थानों की पुलिस तथा पीएससी उपस्थित थी। इस मौके पर सीओ संजय शर्मा, तहसील दार ब्रजेश कुमार, कोतवाल देवेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर कोंच संजय गुप्ता समेत तमाम पुलिस स्टाफ उपस्थित था।

बाइट-अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह