उरई(जालौन)पिछले काफी दिनों से लोगों के बैंक खाते के मोबाइल नम्बर पर बैक सम्बन्धी विवरण पूछ कर खाते से पैसा निकालने की शिकायत एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे हैं इन प्रार्थना पत्रों पर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर सतीश कुमार के निर्देशन में साइबर क्राइम टास्क फ़ोर्स के प्रभारी राहुल सिंह ने अपनी टीम लगाकर साइबर ठगी मे व्यक्तियों के बैंक खाते से निकाली नगदी को त्वरित कार्रवाई की जा रही है भूमि संरक्षण विभाग जालौन में तैनात क्लर्क के पद पर विवेक कुमार निरंजन पुत्र स्व रामकुमार बम्बी रोड राजेन्द्र नगर उरई ठगी के शिकार हो गए थे विवेक कुमार निरंजन के खाते में कुल 58,688 रुपए वापस करा कर पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
एवं साइबर ठगी के पीड़ित को भविष्य में कभी भी बैंक संबंधी जानकारी जैसी सीवीवी न0 एटीम कार्ड नo,ओटीपी एवं लाटरी जैसे आने वाली फ़र्जी काल,नौकरी लगवाने के झासे मे ने नाफसा तथा किसी भी व्यक्ति उपरोक्त जानकारी सांझा ना करें l विवेक कुमार निरंजन ने जनपद जालौन पुलिस को धन्यवाद कहा एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ने साइबर क्राइम के टीम को ₹5000 नगद इनाम दिया,साइबर क्राइम टास्क फ़ोर्स प्रभारी राहुल सिंह नरेंद्र सिंह, आलोक कुमार।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।