उरई(जालौन)।नदीगांव पुलिस का एक सराहनीय कदम।
दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के अनुपालन के लिए सजग तो किया ही साथ ही साथ वाहन चालकों को मास्क भी किए वितरित।
जनपद के नदीगांव थाना प्रभारी विनय दिवाकर के इस क़दम की प्रशंसा की जा रही है।
इससे पहले भी वो अपने अनूठे अंदाज के लिए चर्चित रहे हैं क्योंकि वो जब भी वाहन चैकिंग अभियान चलाते हैं तो हरदम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं।
कुछ समय पहले वाहन चैकिंग अभियान के दौरान हैल्मेट पहनने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल से सम्मानित कर चुके हैं।
उन्होंने अपने थाने में तैनात हमराहियों और फरियादियों को थाने के अंदर दाखिल होने से पहले साबुन से हाथ धोना और सेनेटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है।
साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करने की मांग की है।

रिपोर्ट-अमित कुमार जालौन।