(जालौन)।उरई यदि आप जल्द रूपये कमाना चाहते है तो आप भी जिला मुख्यालय उरई में डूडा विभाग के कुछ भृष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों से मिल लीजिये और जल्द ही आप हरे हरे नोटों को पर अपना हक़ जमा सकते है | ये हाल हमारे जनपद के डूडा विभाग का है, जिसका आज की तारीख में कोई भी करता-धरता नहीं है।सरकार की के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को अपने घर का सपना साकार हुआ या नहीं हुआ हो लेकिन विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा छोड़े गये दलालों के घर जरुर बन गये है |विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य के लिये नियुक्त किये गये संविदाकर्मी अपने आपको अधिकारी मानते है।और खुले आम गरीबों,बेबस,कमजोर,लाचार चयनित लोगो को जिओ टेगिंग, नगरपालिका की जाँच, तहसील की जाँच और बजट समाप्त होने का डर दिखा कर ,विभाग की सह पर बहार छोड़े गये लोगो से उनके आवास की किश्त दिलवाने, आवास पास करवाने आदि के नाम पर सुविधा शुल्क तय किया जाता है।और जैसे ही बजट आता है तो तुरन्त अपात्रों और तयशुदा लोगो फंड ट्रांसफर कर दिया जाता है | शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार के तहत आवंटित रुपये से बनवाये गये बहुमंजिला भवन देखने को मिल जायेंगे | और जरूरतमंद आज भी विभाग के चक्कर काट रहा है।
खास बात तो यह है कि-डूडा विभाग के ऊपर कई बार भ्रष्टाचारी के आरोप लग चुके हैं लेकिन डूडा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन