जनपद जालौन में खाद्य निरीक्षक की शह पर फल फूल रहे गुटका माफिया।
जनपद के उरई मुख्यालय में धड़ल्ले से चल रहा गुटका माफियों का व्यापार पूरे जनपद अपना ग्रामीण स्तर से ले कर शहरी इलाकों में पसारे व्यापार जिसका जनपद में बड़ी मात्रा में तरह तरह के ब्रांड निकालकर किया जा रहा व्यापार प्रशसन चुप्पी साधे बैठा जब कभी छापा मारी में पकड़ जाते हे तो इन पर नहीं होती कठोर कार्यवाही कार्यवाही जिससे गुटका माफियों के हौसले सातवे आसमान पर कुछ नहीं कर पा रहा प्रशासन।प्रशासनिक अधिकारियों को ठेंगा दिखा रहे गुटका माफिया
राज गुटखा माफिया दे रहा प्रशासन को चुनोती
रोक सको तो रोक लो हम तो उड़ायेंगे शाशन के आदेश की धज्जियां।
खाद्य विभाग के रहमोकरम पर बेखोफ कर रहा कारोवार
गोहन निवासी माफिया के उरई में कई अवैध गुटका के गोदाम चला रहे
तुलसी नगर और गोपालगंज ऑर कुईया रोड में पसरा है अवैध व्यापार
राज गुटखा माफिया लखनऊ और कानपुर में बैठकर बाट रहा केंसर जैसी बीमारी।

खास बात तो यह है कि जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों क्यो नही कर रहे गुटखा माफियाओं के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही क्या गुटखा भफिया प्रशासन से भी ताकतवर हैं।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन