माधौगढ़(जालौन) -कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए नगर पंचायत माधौगढ़ व पुलिस ने आज संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाते हुए लोगों को जागरुक किया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष , सीअो संजय कुमार शर्मा , इंस्पेक्टर जे०पी० पाल , अधिशासी अधिकारी , नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मिलकर जगह – जगह पोस्टर अौर हार्डिंग लगाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताये नगर के सभी धार्मिक स्थानों पर जाकर सीअों संजय कुमार शर्मा ने धर्मगुरुअों से मिलकर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के तरीके निकाले सीअों ने बताया कि दूर दराज देश विदेशों से सफर से घर आये लोगों से उचित दूरी बनाए रखे व ऐसे लोग 14 दिन घर में अन्दर ही रहे कोरोना से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि भीड़ भाड़ से उचित दूरी बनाए रखें व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे व कुछ भी खाने से पहले हाथों को 20 सेकेण्ड तक अच्छे से हाथ साफ करे ताकि कीटाणु न रहें ऐसे बचाव के निम्न तरीकों से सीअो ने जगरुक किया।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।