उरई(जालौन)।जब एक तरफ पूरा विश्व वैश्विक महामारी की चपेट में है।

वही प्रधानमंत्री जी की अपील का असर लोगों में महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई है।वही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं।
जनपद जालौन के ग्राम गायर में सरकारी राशन की दुकान पर मोदी जी द्वारा महामारी को बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की अपील का असर देखने को मिला।
वही प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाने का प्रयास सफल होता नगर आ रहा है।
जब हमनें ग्राम गायर के कोटेदार लालजी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मोदी जी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई।
उसका हम सभी को पालन करना चाहिए।
और हमने उसी का पालन करते हुए सभी व्यक्तियों को एक एक मीटर की दूरी पर रखा।और सभी लोगो के साबुन से हाथ धुलाये गए।
इस मौके पर-लालजी सिंह कोटेदार,पूरन,ठाकुरदास,विटोली,राजकुमारी,वसंते,शशि,रामदास, लक्ष्मी,पूरन,कमला देवी,मुबारक अली,तारा,राजाबाबू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जनपद।