जनपद जालौन के कालपी कोतवाली के अंतर्गत रामपुर गांव में कोटेदार ने फाँसी लगाकर अपनी जान गवा दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने जीवनदायिनी कही जाने वाली एम्बुलेंस को सूचना दी वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस उपचार के लिए कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई के आरोप के मुताबिक उक्त कोटेदार को कई दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे।

सप्लाई इंस्पेक्टर जिसको लेकर कोटेदार के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसके चलते कोटेदार ने फांसी लगाकर जान दे दी।फिलहाल मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और यदि आरोप सत्य निकला तो संबंधित सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।