जनपद जालौन के कोंच तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी जालौन डॉक्टर मन्नन अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर सतीश कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण के लिए सभी अधीनस्थों को कली निर्देश दिए।
आपको बता दें कि आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 64 शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें 6 शिकायतें हैं मौके पर ही निस्तारित कर दी गई शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों से कहा कि 1 सप्ताह के अंदर सभी शिकायतों का निस्तारण करें इस दौरान उप जिला अधिकारी अशोक कुमार एवं सी यू आरपी सिंह तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

वाइट-डॉ मन्नान अख्तर जिलाधिकारी जालौन।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह जनपद जालौन।