जनपद जालौन के ग्राम पचोखरा में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग जिससे गैस सिलेंडर फटने से गृहस्थी हुई खाक।

जालौन के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचोखरा में खाना बनाते समय गैस का रिसाव होने से सिंलेंडर में आग लग गई। जिससे सिलेंडर फट गया,सिलेंडर फटने से हो सकता था बड़ा हादसा बल बल बचे घर के लोग, एवं सिलेंडर में आग लगने के कारण घर मे रखी गृहस्थी जलकर हुई खाक,जानकारी के अनुसार पचोखरा निवासी हरिचंद्र दोहरे की पत्नी गुड्डीदेवी 4 बजे के लगभग गैस पर कुछ बना रही थी। तभी गैस के रिसाव से सिंलेंडर में आग लग गई। आग को देख गुड्डीदेवी बाहर निकली व शोर मचाने लगी। तभी मुहल्ले वासी व हरिचंद्र द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुच गई।
हरिचंद्र ने बताता गैस सिलेंडर घर के अंदर घास फूस के बने छप्पर के नीचे रखा था। जिससे आग ज्यादा फैल गई और घर मे रखा गृहस्थी का सामान व 2 कुंतल के लगभग रखा चना भी जल गया। एसडीएम को सूचना दी जा चुकी हैं।
एसडीएम सलाकराम ने लेखपाल को नुकसान का जायजा लेने का आदेश दिया।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन