उरई(जालौन)पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के दिशा निर्देशन में अपराधियों पर कानूनी हंटर चलाने में पुलिस कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ रही है।इसी क्रम में उरई कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
जो कई दिनों से फरार चल रहा था।पुलिस ने इसके पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।उरई कोतवाली में खुलासा करते हुए।अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि कोतवाली के उपनिरीक्षक साबर अली द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।उसी दौरान जतिन राजपूत उर्फ़ चुखरु पुत्र करण राजपूत निवासी मौनी मंदिर के पीछे गोपालगंज उरई अवैध हथियार के साथ घूम रहा था।

पुलिस को देख वह भागने लगा जिसे उप निरीक्षक द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया।जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके खिलाफ कोतवाली में कई आपराधिक मामले दर्ज है और कोतवाली पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराअों में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।