उरई नगर के कई मोहल्लों में नहीं हुआ किसी भी दवा का छिड़काव और साफ सफाई

👍उरई नगर पालिका शासन प्रशासन को नजर आई ठेंगा दिखाते

उरई जालौन
जहां एक तरफ हमारी योगी और मोदी सरकार कोरोना वायरस से फैल रही महामारी के कारण नगरों में साफ सफाई का पुख्ता इंतजाम व दवाओं का छिड़काव करने का प्रबंध कर रही है वहीं दूसरी तरफ जनपद जालौन की उरई नगर पालिका इसके विपरीत कार्य कर रही है सोनी न्यूज़ की टीम ने नगर का रियाल्टी टेस्ट किया जिसमें टेस्ट के दौरान लोगों ने बताया उरई नगर के कई मोहल्लों में दवाइयों का कोई छिड़काव नहीं किया गया यहां तक कि वहां नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं जिसके कारण आम जनमानस को बाहर निकलने में परेशानी आ रही है नालियों में गंदगी होने के कारण कई प्रकार की बीमारियां भी जन्म ले रही हैं औरों की तो बात ही क्या करें नगर पालिका चेयरमैन अनिल बहुगुणा जी का जहां निवास बना हुआ है सराफा बाजार के रास्ता की नालियां भी गंदगी से भरी पड़ी है जहां से वह प्रतिदिन गुजरते हैं अब ऐसे में पूरे नगर की साफ सफाई की क्या उम्मीद की जाए|


कपिल यादव निवासी रामनगर,सुभान अंसारी बजरिया तथा अन्य लोगों से बात करते समय उन्होंने बताया की हमारे मोहल्ले में ना तो कोई दवा छिड़की गई और ना ही नालियों की सफाई की गई जिससे हम मोहल्ला वासियों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है जैसे नालियों में गंदगी होने से मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी होती है जिसके कारण बीमारी का खतरा बना रहता है |

रिपोर्ट -रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍