कानपुर –  जहां पूरा देश को कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है वहीं स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर, रतनलाल नगर में डॉक्टर मंजुला गुप्ता और फार्मिस्ट विष्णु विंद्र यादव, अनुपस्थित मिले,मरीज स्वास्थ्य केंद्र से वापस लौट रहे हैं वहीं एक मरीज लालता प्रसाद ने बताया कि मैं 15 दिनों से अपना दवा का पर्चा ले करके आता हूं और मुझे कोई यहां नहीं मिलता है और मुझे दवा भी नहीं मिल रही है देखना यह है कि परेशान मरीजों को अब कौन ध्यान देगा, स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित आशा बहुएं दवा की बोतलों में सैनिटाइजर लिए नजर आई वहीं पर सरकारी दवा आयरन की बोतलों की दवा नालियों में बहती नजर आई , लैब टेक्नीशियन ज्योति शर्मा ने बताया कि डॉ मंजुला गुप्ता के कहने पर दवा कि बोतलों में सैनिटाइजर भर के दिया जा रहा है आयरन दवा की बोतल में देखने को मिला की दवा 2021 में स्पायरी होनी है और दवा को अभी से ही नालियों में फेंका जा रहा है रंजना चंदेल एएनएम ने बताया कि यहां पर अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहानी चल रही है स्वास्थ्य केंद्र से गायब रहते हैं और जिस दिन आते हैं उसी दिन तीन-चार दिनों के एक साथ हस्ताक्षर करते हैं देखना यह है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में अगर स्वास्थ्य कर्मी ही इस जंग में साथ नहीं देंगे तो मरीजों का क्या हाल होगा