देश और प्रदेश में चल रहे कोरोनावायरस जैसी महामारी को देख हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन गरीब असहाय झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए लंच पैकेट के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराने की कोशिश में सरकार जुटी है ताकि कोई भी गरीब भूखा ना रहे वही जिले के अतरौलिया में देहुला सल्तनत व सरैया रत्नवे के कोटेदारों द्वारा राशन वितरण को लेकर घटकौली का मामला सामने आया है।जिसके क्रम में आज उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर अतरौलिया के देहुला सल्तनत में पहुचे जहाँ रासन वितरण में घोर लापर वाही पाई गई।

जिसको संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर ने तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर को बुला कर निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

विशेष त्रिपाठी जिला संवाददाता सोनी न्यूज़ आजमगढ़

चैनल से जुड़ने के लिए और अपना विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 9452 17 1219