जनपद जालौन के कालपी में विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र नाथ पांडे प्रदेश अध्यक्ष्य भारतीय जनता पार्टी ,औऱ विशिष्ट अतिथि दयाशंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष रहे इस कार्यक्रम का आयोजन M.S.V इण्टर कालेज कालपी में किया गया इस दौरान जनपद जालौन के तीनों भजपा विधायक जिसमे कालपी से नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ,माधोगढ़ से मूलचंद निरंजन उरई सदर से गौरी शंकर वर्मा मंच पर उपस्थित रहे   

        इस सम्मेलन में sc 45 ,जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष भी अपनी युवा समर्थको के साथ सम्मेलन में भाग लेते नज़र आये  इसी बीच चिलचिलाती धूप में लगभग चार बजे के करीब चमकते आसमान में चुनावी उड़नखटोला नजर आने लगा और कार्यकर्ताओं में जोश के साथ जय श्रीराम के नारों की गूंज सुनाई देने लगी।जब उड़नखटोला कालपी की जमीन पर उतारा और उसमें से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय नजर आए और कार्यकर्ताओं के साथ तेजी से मंच की ओर चल दिये जहाँ उनका स्वागत फूलमाला से किया गया इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  उज्ज्वला योजना ,हो या स्वच्छता अभियान, आदि योजनाओ की उपलब्धिया पर मोदी जी की बड़ी कामयाबी बताई   उन्होंने कहा कि इस बार फिर से आपने क्षेत्र से भानुप्रताप वर्मा को सांसद चुनते है और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया तो बुंदेलखंड की तकदीर ही बदल जाएगी। उन्होंने विपक्ष को कोसते हुए कहा कि मायावती ने अपने जो बडे बडे घर बनवाये और उसमें रहती है वो बुंदेलखंड की जनता का खून पसीने से बनी है  

         मंच पर तीखे तेवर दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कालपी में भाजपा के विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश से आतंकवाद खत्म करने और मां-बेटियों की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार को केंद्र में वापस लेना होगा।   प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस भ्रष्ट पार्टियां हैं। जिन्होंने देश और प्रदेश को लूटकर बर्बाद कर दिया। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को मिटाकर स्वच्छ व्यवस्था के निर्माण में योगदान दिया है जिसे बल देने पर ही देश मजबूती की ओर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने समाज के अंतिम आदमी की भलाई के लिए एतिहासिक कार्य किये हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 95 प्रतिशत परिवारों में निशुल्क शौचालय बनवाने का कार्य किया है। सिर्फ जालौन में उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को दो लाख मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गये तांकि घरेलू महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल सके। किसान सम्मान योजना का शुभारंभ कर किसानों का सम्मान बढ़ाया है। 

-(ये भी एक रंग जो लोगो को मजा देता रहा )-

डा. पाण्डेय अपने हैलीकाप्टर से कालपी पहुंचे मगर हैलीपैड में जगह की कमी के कारण उनका हैलीकाप्टर 15 मिनट तक आसमान पर ही मंडराता रहा फिर पायलट ने जैसे-तैसे उसे उतारा। हैलीकाप्टर के न उतर पाने से सभा में खलबली मच गई थी।इस दौरान सम्मेलन आयोजक पर चुटकी लेते हुए  डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा ऐसी व्यवस्था करने वाले आयोजक को धन्यवाद संबोधन के पहले डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय का भाजपा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रामअनुग्रह राजावत, नगर अध्यक्ष, विधायक नरेंद्र सिंह जादौन आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

(दलबदल भी आये नजर)

कभी समाजवादी पार्टी के रंगों में रंगे रहने वाले सुदामा दीक्षित अपनी राजनैतिक नइया को पार लगाने के लिए अब भगवा रंग में रंगे हुए मंच पर दिखते नजर आए