कानपुर जनपद में अब तक आठ तब्लीगी जमाती सहित दस लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके साथ ही अभी भी कई लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाया है। प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति बाहर से कानपुर आया है चाहे वह दिल्ली के मरकज में शामिल होने वाले तब्लीगी जमाती हों या विदेश से आया व्यक्ति हो, 24 घंटे के अंदर प्रशासन को जानकारी दे। इन सभी की जांच के बाद ही उन्हे घर पर रहने दिया जाएगा अगर जानकारी नहीं देता और उस व्यक्ति के संक्रमण के चलते किसी की मौत हो जाती है तो हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यही नहीं जानकारी न देने पर जब पकड़े जाएंगे तो भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कानपुर सहित पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह हो चुकी है पर कानपुर में कोराना पॉजिटिव मरीज बराबर बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन अब सख्त रुख अख्तियार किया है और आज तो जनपद में पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति अगर बाहर दिखा तो लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये तब्लीगी जमाती जिन-जिन इलाकों में रुके थे उन क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया गया है। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि बाहर से आने वालों की पूरी सूची हो और उनकी जांच करायी जा सके, जिससे इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इसी को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमे ने लॉकडाउन के दौरान विदेश से या निजामुद्दीन की जमात से आने वालों को अंतिम चेतावनी जारी की है। इसमें कहा है कि वो लोग खुद आगे आकर 24 घंटे के अंदर सूचना दें वरना यदि बाद में पकड़े गए तो पहले मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उनकी वजह से संक्रमण फैला तो हत्या के प्रयास का और अगर किसी की मौत हुई तो हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।