जालौन। कदौरा विकासखंड छेत्र के ग्राम पंचायत चंदरसी के ग्रामीणो का छेत्र मे विकास के नाम पर शासन- प्रशासन से कोरे आश्वाशन मिलने से सब्र का बॉध टूटा जिससे सड़क पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा लोकसभा चुनाव बहिस्कार का एकजुट होकर फैसला लिया। नारेबाजी कर विरोध जताया विरोध प्रदर्शन मे युवाओ ने आगे आकर दम-खम दिखाया। मुख्य समस्या मे ग्राम कानाखेड़ा से चंदरसी सड़क जो सालो से जर्जर पड़ी(कच्ची)है जिसकी छेत्रीय विधायक से लेकर मुख्यमंत्री महोदय तक पत्र भेजकर 2.5 किमी सड़क निर्माण की मॉग कर चुके है लेकिन अभी तक निर्माण नही हो सका सिर्फ आश्वासन मिले चुनाव मे वोट मॉगने आते है नेता फिर जीतने के बाद भूल जाते है । शनिवार की दोपहर ग्रामीणो ने गॉव के विध्यालय प्रांगण के बाहर सड़क पर नारेबाजी की। जाति-पाति व राजनीत नही चाहिये विकास सिर्फ विकास चाहते है। बारिश होने से कच्ची सड़क बुरी तरह से खराब होने से कदौरा जाने के लिये 15 किमी का अतिरिक्त चक्कर काटकर सहीदनगर-दादूपुर होकर जाना पड़ता है तथा यह सड़क भी सालो से उखड़ी पड़ी है। ३किमी सड़क खराब होने से दर्जन भर गॉवो के लोगो को परेशानी है जिसमे चंदरसी,नंगवा, सहीदनगर, बसरेही,पराशन, सरसई,समसी,अमौली डेरा, के ग्रामीण भी निकलते सभी को परेशानी है।कई बार जनप्रतिनिधियो व जिम्मेदारो से मॉग कर चुके फिर भी समाधान नही हुआ ग्रामवासियो ने एकजुट होकर सड़क निर्माण की मॉग की तब मतदान करने का निर्णय लिया। रोड नही वोट नही के नारे लगाये। पहले रोड फिर वोट के गूंजे नारे। ग्रामीणो ने मीडिया से अन्य समस्याओ का जिक्रकरते हुये बताया कि महिलाओ को मिलने वाली समाजवादी पेंशन सरकार ने बंद दी, बैंक खाते मे न्यूनतम राशि होने पर कटौती की जाती है, केंद्र व राज्य सरकार के बजट मे बिकलॉग व ब्रद्धा पेशन राशि मे बढोतरी नही हुई , किसानो को खाद -बीज व सिचाई के लिये पानी समय से ना मिलने आदि के खिलाप चुनाव बहिष्कार की बात ग्रामीणो ने कही । प्रदर्शन मे ग्राम प्रधान रामकुमार राजपूत, प्रदीप राजपूत, आशीष राजपूत,सोनू राजपूत, भूपेंद्र राजपूत ,अभिषेक राजपूत, राघवेंद्र राजपूत ,मूलचंद प्रजापति, कल्लू राजपूत, अजय पाल यादव, सचिन यादव, देवेंद्र यादव ,हेमंत राजपूत , रवि राजपूत,अल्ताख खॉन सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार लगवाने के लिए संपर्क करें 7526086812-9935930825