गैस एजेंसियों द्वारा गरीबो से बसूले जा रहे पैसे,उज्जला योजना में भी भृष्टाचार
उरई(जालौन)-आज करीब 15-20 पुरुष व महिलाओं ने जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।
और बताया कि प्रधानमंत्री उज्जला गैस योजना जिसमे पूर्णतः निशुल्क गैस वितरण का प्रवधान है।परन्तु इसके विपरीत जिले भर में गैस एजेंसियों ने धांधली मचा रखी है।गैस एजेंसियों बालो के लिए न कोई गरीब मायने रखता और न कोई बिकलांग।किसी से एक हजार रुपए तो किसी से सात सौ रुपये या किसी से पाँच सौ रुपये जो जिस तरह फंस जाता है उससे उसी तरह बसूली हो रही है।
जब इस बात की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो सभी कार्यकर्ता नगर उरई और नजदीकी गाँवो में भ्रमण के लिए निकले तो पाया गया कि एक भी इस व्यक्ति नही जिससे पैसे न बसूले गये हो।
गैस एजेंसियों द्वारा इस योजना को आधार बना कर बड़े पैमाने पर गरीबों से पैसे बसूले जा रहे हैं।वही बजरंग दल नगर उरई में कुछ लोगो के नाम सामने आए हैं।जिसमें वितरण गैस एजेंसी निहारिका इण्डियन व कुछ लोगो के नाम सामने आए है।जिसमे अभय निवासी बजीदा अर्जुन निवासी काशीराम कालौनी इसके साथ जितनी गैस एजेंसी उज्ज्वल योजना के अंर्तगत काम कर रही हैं।बो सब बड़े पैमाने पर गरीबों से पैसे बसूले रही हैं।
वही गरीब लोगों का कहना है कि अगर गैस एजेंसी वालो को पैसे नही देते है तो वह वहाँ से भगा देते हैं।और जो दे देता है उसका गैस कनेक्शन हो जाता है।
क्या ऐसे ही सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहेगी।
ज्ञापन देते समय-रवि राठौर(सह सयोजक),कुलदीप गौर(जिला सह),मोनू पंडित(जिला गौरक्षा मुख्य),राहुल परिहार(नगर सयोजक),आशुतोष तिवारी(नगर सह संयोजक),अरुण चौहान(नगर सह संयोजक),योगेश पटेल(नगर सुरक्षा प्रमुख),प्रदीप गुप्ता प्रखण्ड संयोजक),अनिकेत चतुव्रेदी(सह गौ रक्षा नगर) आदि लोग शामिल रहें।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह