*✍?जालौन।* उरई में कालपी रोड़ स्थित नवीन गल्लामंडी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह  योजना के अन्तर्गत कन्याओं का सामुहिक विवाह समारोह में सर्वसमाज के 44 वर-बधू एक दूजे के हुए जिसमें छः मुस्लिम वर-बधू भी शामिल थे।
जिसमें मुस्लिम वर बधू का निकाह हुआ।
सभी वर-बधू का पूरे रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन किया गया।बड़े ही धूमधाम व बैंडबाजों के साथ बरात लाए।वही माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन ने सभी वर-बधू को आशीर्वाद दिया।और कहा कि अगर सबका साथ सबका विकास रहा तो आगे ऐसे ही विवाह समारोह सम्पन्न होते रहेंगे।वही जयकुमार(जैकी) राज्यमंत्री कारागार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जो गरीब परिवार है उनकी कन्याओं की सरकार ज्यादा से ज्यादा मदद करेगी।

*?मुख्य अतिथि-जय कुमार सिंह (जैकी),मा0 राज्यमंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रवन्धन,उ0प्र0,प्रभारी मंत्री,*
?विशिष्ट अतिथि-जिलाधिकारी डॉ मन्नन अख्तर, सदर एस डी एम अक्षय त्रिपाठी,उरई सिटी मजिस्ट्रेट ,कोच विधायक मूलचंद निरंजन,उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा,कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन,उरई न0प0अ0 अनिल बहुगुणा,जालौन चेयरमैन गिरीश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
~Soni News –  के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह ~