उरई जालौन आज उरई शहर के रामशरण मार्केट में मानवाधिकार एसोसिएशन व गुलाबी गैंग सेना ने महिला सशक्तिकरण द्वारा एक कार्यक्रम में आयोजन किया । जिसमे महिलाओ को महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराधों के बचाव के बारे में जानकारी दी गयी ।
जिसमे विशिष्ट- अतिथि-नीलेश कुमारी(एसओ) ने महिलाओं से कहा कि अगर आप किसी पर कोई हत्यचार होता है तो आप बिना डरे हुए उनकी शिकायत करिए और कहा कि हमेशा महिलाओं को महिलाओं की सहायता करनी चाहिए।और दोषियों को उसके किये की सजा दिलवाएं।

वही सुनीता सिंह(एडवोकेट) ने कहा कि अगर कोई परिवार का मामला हो तो हमे कोशिश करनी चाहिए कि वह आपस में निपटा लेना चाहिए।और अगर कोई महिलाओं के ऊपर हत्यचार कर रहा हो तो उसे उसके किये की सजा दिलानी चाहिए और बताया गया कि महिला वह शक्ति है जो अपने आप पर आ जाती हैं तो अच्छे अच्छे को झुकना पड़ता है।इसी मौके पर एक दूसरे का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर-विशिष्ट अतिथि-नीलेश कुमारी(महिला थानाएसओ ),सुनीता सिंह एडवोकेट, सारिका आनंद(राष्ट्रीय महामंत्री),अर्पिता श्रीवास(प्रदेश अध्यक्ष) आदि शामिल रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह