उरई।( जालौन) तहसील उरई के *ग्राम कहटा* में रात्रि 2 बजे के लगभग रामजानकी मंदिर से चोर हजारों की चोरी कर ले गए। मौके पर डायल 100 व डकोर थाना पुलिस पहुंची ।

डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम कहटा में रात्रि 2 बजे के लगभग 5 मुकुट चांदी के सिक्के 40 घंटे व शंक झालर चोर ले गये पुजारी अमर सिंह परिहार ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह मंदिर पर साफ सफाई व पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर में रामदरवार की तीनों मुकुट, एक चांदी की गाय, हनुमान जी का मुकुट, गुरू महाराज का मुकुट, माता दुर्गा का मुकुट व दान पेटिका का ताला टूटा पड़ा था। व मंदिर के 40 घंटे शंकझालर, गरून घंटी चोर ले गए। जिसकी सूचना ग्रामीणो व डकोर थाना पुलिस को दी गई मौके पर एस एस आई हरीश रावत अपने दल बल के साथ पहुंचे व डायल 100 ने जांच शुरू करदी। बताते चलें कि डकोर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब व लाखों के हो रहे जुओ पर लगाम पुलिस नहीं लगा पा रही है। जिसकी वजह से डकोर थाना क्षेत्र में आये दिन लाखो की चोरियाँ हो रही है और जो पिछली चोरियां हुई है। लेकिन डकोर थाना पुलिस खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है ग्रामीणों में नाराजगी व दहशत का माहौल बना हुआ है।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार