उरई(जालौन) पिछले 20 घण्टे हुई मूसलाधार बारिश ने शहरवाशियों की मुश्किलें बढ़ा दी।जिसका सबसे ज्यादा असर उरई शहर में देखने को मिला।यहां पर नगर पालिका परिषद उरई की पोल खुलती नजर आ रही हैं।शहर में बारिश का पानी रोडों पर बह रहा है।शहर व मुहल्लो की नालियां कचड़े से भरी होने के कारण कुछ शहरवासियों के घरों के अन्दर पानी भरा हुआ है।वही बात करे हम मुहल्ला मुररखेरा की तो नाली व नाले कचड़े से भरे होने के कारण पानी के ऊपर से बह रहा है।मुहल्लावाशियों को पानी मे घुस कर निकलना पड़ रहा है।

खास बात-अगर नगर पालिका अध्यक्ष उरई के द्वारा बारिश से पहले शहर के सभी नाले व नालियों की सफाई करा दी गई होती तो शायद शहर वाशियों को इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।पर नगर पालिका अध्यक्ष थे बेसुद।

soni news अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह