उरई(जालौन)- आज मेधा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि डीo वीo डिग्री कॉलेज में में चल रही।बॉयो मेटिक व उनसोले जी की परीक्षा में छात्रा मेधा की गाड़ी रास्ते में खराब हो गई।जिससे वह 20 मिनट लेट पहुँची।जबकि प्रवेश समय सुबह 8:30 का था। छात्रा मेधा ने गेट पर मौजूद गार्ड से कहा कि मेरी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई थी इसलिए में 20 मिनट लेट हो गई।पर गार्ड ने छात्रा की एक न मानी।
जबकि छात्रा का कहना है कि मेरे 10 मिनट बाद आई दो छत्राओं को अन्दर जाने दिया।
जबकि छात्रा मेधा राजकीय स्तर पर कब्बड्डी व कुश्ती की नेशनल खिलाड़ी हैं।वही छात्रा का कहना है।कि अगर मुझे लेट होने पर अंदर प्रवेश नही होने दिया। तो उन दोनों छत्राओं को जो कमरा न0-2 बैठी है उन्हें अन्दर क्यो जाने दिया।
छात्रा के सहयोग में-सोनिया राजपूत, नेहा,पुष्पेन्द्र यादव,रामचंद्र समाधिया, विशाल परासन,ज्योति, विवेक, दीपक कुशवाहा, महेंद्र कुशवाह, नरेश,आदि शामिल रहे।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह