उदैनिया परिवार हत्याकांड का हुआ खुलासा जिसमे एक महिला हुई गिरफ्तार

झाँसी । सीपरी थाना क्षेत्र के लहरगिर्द मे कुछ दिनों पहले अक्टूबर माह में उदैनिया परिवार प्रकरण पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया । पुलिस की पड़ताल में रिश्तेदार महिला द्वारा जगदीश को आत्महत्या करने के लिये उकसाया जाना सामने आया है। पुलिस ने महिला रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है ।
कुछ दिनो पहले 14/15 अक्टूबर की रात को सीपरी थाना क्षेत्र के लहरगिर्द में जगदीश उदैनिया के मकान में आग लगी थी । जिसमें जगदीश उदैनिया, उनकी पत्नी कुमुद, जगदीश की मां रजनी उदैनिया तथा बेटी मुस्कान की मौत हो गयी थी । जगदीश के पिता जुगल किशोर गंभीर रूप से झुलस गये थे । पुलिस ने मामले को दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी थी । घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह ने बताया कि आगरा की स्पेशल फाॅरेन्सिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण सा़क्ष्यो को इकट्ठा किया था । जिसमें घटना को स्वयं कारित करना पाया गया । जगदीश तथा उनकी पत्नी सोसाईटी तथा पत्ती का व्यवसाय किया करते थे । व्यवसाय में उनके ऊपर एक करोड़ का कर्जा हो गया था । जांच के दौरान पुलिस को कुमुद उदैनिया द्वारा लिखित सोसाइड नोट मिला । जिसमेे उनकी खाती बाबा निवासी रिश्तेदार आरती राजौरिया का उल्लेख था । जगदीश ने अपनी रिश्तेदार आरती को 50 लाख रूपया दिये थे जिसे वह वापस नहीं कर रही थी और लगातार उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित कर रही थी । कर्ज से परेशान होकर जगदीश ने रात के समय अपने परिवार के सदस्यों पर पेट्रोल डालकर स्वयं आग लगा ली थी । जिसमें जगदीश सहित उनकी पत्नी, मां तथा बेटी की जलकर मौत हो गयी थी। पुलिस की जांच के दौरान प्रकाश में आयी रिश्तेदार महिला आरती राजौरिया को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस द्वारा आरती के विरूद्व भादवि की धारा 306 के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट – अरुण वर्मा
SONI NEWS