👉🏻पुलिस का मित्र बनकर आया लियो डॉगी
👉🏻बड़ी बड़ी घटनाओं को सूंघ कर अंजाम तक पहुँचायेगा लियो डॉगी

✍🏻जनपद जालौन में पहली बार हुआ लियोडोगी का आगमन हुआ।ये डॉगी हरियाणा के आईटीबीपी पंचकुला ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग पूरी कर तैयार हुुआ है।
ये लखनऊ से मंगाया गया है। इसको लाने वाले कांस्टेबल सुग्रीव सिंह है जो लियोडॉगी को साथ लाए हैं और ये पुलिस लाइन में ही रहेगा लियोडॉगी।।

डॉगी को देखने के लिए जब sp जालौन पुलिस लाईन पहुंचे तो लियोडॉगी ने पुलिस अधीक्षक को सुलूट किया जिसे देख पुलिस अधीक्षक के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी ।

इसकी खास विशेषताएं जैसे- मर्डर, डकैती ,बड़ी घटना को अंजाम देने वाले को डॉगी सूगकर ही पहचान लेता है।लियोडॉगी का नाम पुलिस अधीक्षक ने रखा स्वाट लियो डोगी।

👉🏻सुग्रीव सिंह(ट्रेनर)-डॉगी हरियाणा के आईटीबीपी पंचकुला ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग पूरी कर तैयार हुुआ है।

👉🏻डॉ सतीश कुमार(sp जालौन)-
ये डॉगी बड़ी बड़ी घटनाओं को सूंघ कर अंजाम तक पहुँचायेगा और जनपद के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा लियो डॉगी

सुनीता सिंह पीटीसी जालौन📲Mo 9415596496