कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे समय में जहां उद्योगपति और समाजसेवी आगे आ रहे हैं तो वहीं समाज सेवा के लिए समर्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी पीछे नहीं है। आरएसएस से जुड़े लोग रोजाना इस आपदा में लोगों की सहायता कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ स्वयंसेवक कोरोना की इस महामारी में शहर की सफाई का जिम्मा संभाले स्वच्छताग्रहियों को प्रधानमंत्री की अपील पर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। गुरुवार को रोजाना की भांति स्वयंसेवकों के साथ ओंकारेश्वर विद्यालय प्रबंधन ने कई जगहों पर चाय पिलाकर उन्हे इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया और उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही समाचार पत्र हॉकरों और स्वच्छताग्रहियों को मॉस्क भी वितरण किया गया।

वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना वायरस को भारत में रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन टू घोषित कर दिया है। हालांकि कानपुर में लॉकडाउन वन के एक दिन पहले ही लॉकडाउन घोषित हो चुका था। बंदी होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और खासकर रोजाना कमाने खाने वालों को। ऐसे में समाजसेवी से साथ उद्योगपति इस आपदा में लोगों का साथ दे रहे हैं तो वहीं आरएसएस से जुड़े लोग भी समर्पण भाव से जुट गये हैं। वहीं कोरोना वायरस से निपटने के लिए शहर में स्वच्छताकर्मी अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य को अंजाम दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपील की है इस महामारी में लगे योद्धाओं का उत्साह बढ़ाया जाये। ऐसे में ओंकारेश्वर विद्यालय प्रबंधन रोजाना स्वच्छताकर्मियों को चाय पिलाकर उनका मनोबल बढ़ा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी की प्रेरणा से प्रतिदिन गली मोहल्ले में स्वच्छता कार्य करने वाले करोना योद्धाओं को चाय वितरण कर रहे हैं। स्वच्छताकर्मियों ने गुड़ अदरक इलायची लौंग की चाय पीकर कहा कि ये धरती के भगवान हैं हमारे लिए चाय लेकर आये हैं। प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने बताया कि आज चुन्नीगंज में चाय वितरण किया गया। इस दौरान स्वच्छताग्रहियों के साथ समाचार पत्र के हॉकरों को भी मॉस्क वितरित किये गये। कहा कि स्वयंसेवक इन दिनों समर्पण भाव से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। इस दौरान संघ के विभाग कार्यवाह भावनी भीख, दीपक मिश्र, विजय तिवारी आदि मौजूद रहें।