उरई-जालौन, आज सुबह से शाम तक जिला प्रशासन की कड़ी नजर रही इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 सतीश कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन के दृष्टिगत नगर उरई में रेड जोन एरिया का भ्रमण किया डयूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा गया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए।ये पूरा माजरा राजमार्ग का है जिला अस्पताल के ठीक सामने पी एल कमला हॉस्पिटल भी बना है निरीक्षण के वजह से पूरा अमला पी एल कमला हॉस्पिटल के करीब पहुँच गया दरसल जनपद का तीसरा कोरोना पॉजिटिव पी एल कमला हॉस्पिटल में कार्यरत था इस वजह से प्रशासन की नजर बनी हुई थी और अधिकारियों के साथ पूरा फोर्स मौजूद था कि वहाँ एक नया मंज़र देखने को मिला। ये पूरा क्षेत्र रैड जोन में आता है और एक सीनियर अधिवक्ता अपनी स्कूटी से बिना हेलमेट और बिना मास्क लगाए चले आ रहे थे।फिर क्या था उनकी तबियत से प्यार भरे अन्दाज में जिलाधिकारी ने क्लास ले ली और उनको हिदायत दे कर छोड़ा।

तो वही दूसरी ओर
जालौन में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर तीन हो जाने पर जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की दी जानकारी ताकि अफवाहों पर विराम लगाया जा सके

प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम संक्रमित मरीज के संपर्क से जुड़े 36 लोगों के सैंपल में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।प्रशासन को अभी भेजे गए 28 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।ताकि प्रशासन उचित कदम उठा सके।

संक्रमित मरीज को पहले से ही प्रशासन ने मेडिकल क्वॉरेंटाइन पर भेज दिया था
तीसरे संक्रमित मरीज को झांसी मेडिकल कॉलिज के एल वन वार्ड में भर्ती करा दिया।

इस प्रेसवार्ता में इस बात पर भी जोर दिया गया कि बिना पुष्टि किये अगर कोई भ्रामक खबर चलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपील की क़ि सभी मीडियाकर्मी मास्क और सैनेटजर का प्रयोग करे।क्योंकि कवरेज में मीडियाकर्मी और सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को रैड जोन में आना जाना पड़ता है सुने और क्या क्या कहा जिलाधिकारी ने
रिपोर्ट:अजय सोनी,रंजीत सिंह,अमित कुमार,श्यामजी सोनी टीम सोनी न्यूज़