कोंच(जालौन)।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पर रेंढर थाना पुलिस ने भी रेंढर चौराहे व लगमापुरा पर वाहन चेकिंग करते हुए वाहन चालकों को हेलमेट व शीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी साथ ही दोनो जगह पर 3000 का समन शुल्क भी वसूल किया।
इस समय पूरा देश करोना वायरस जैसी बीमारी से जूझ रहा है अन्य विभाग के लोगों की छुट्टियां हो गई है सभी लोग अपने घरों में छुट्टियां व रोग से बचने के लिए घरों में छिपे बैठे हैं उसी समय पुलिस जवान वाहन चेकिंग कर अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं वाहन चेकिंग करते हुए उपनिरीक्षक दौलतराम शक्य व अभिषेक सिंह दौलतराम शक्य ने बताया है कि वाहन चालकों को यह निर्देश भी दिया जा रहा है कि वह हेलमेट लगाकर करोना जैसी घातक बीमारी से बचें वह अपनी स्वयं किस रक्षा करें तभी देश सुरक्षित रह पाएगा वाहन चेकिंग करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुवेद्र कुमार कॉन्स्टेबल मिथुन कुमार, प्रदीप कुमार, अर्जुन मोर्य आदि पुलिस जवानों ने वाहन चेकिंग कर अपनी ड्यूटी को निभाया।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।