रूट मार्च कर चलाया गया चेकिंग अभियान
अतरौलिया।बता दे कि आज शाम क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रशाद पांडेय के निर्देशन में थाना प्रभारी अतरौलिया व हमराहियों द्वारा नगर पंचायत अतरौलिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में अंग्रेजी शराब की दुकान व बीयर की दुकान को भी देखा गया।शराब की दुकान का रजिस्टर, लेबल,मात्रा,स्कैन कर रेट आदि की जांच की गई तथा हिदायत भी दी गयी कि शराब की दुकान के पास कोई भी शराब न पिएं व कम उम्र के बच्चों को शराब न बेचे।शराब की दुकान पर कुछ कम उम्र के बच्चो के हाथ मे शराब की बोतल देख उन्हें सख्त निर्देशित किया गया तथा दुकान संचालक को भी इस बाबत निर्देशित किया गया।

  • इसी क्रम में क्षेत्र के दुकानदारों पर काम कर रहे कर्मचारियों की भी जांच की गई दुकानदारों को सख्त से सख्त निर्देश दिया गया कि कोई भी नाबालिक बच्चे से काम नहीं कराएगा अगर इस तरह से कोई पाया गया तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के चेकिंग अभियान से लोगो मे अफरा तफरी मच गई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडे, एसएसआई मदन गुप्ता, एसआई केसर यादव, कांस्टेबल अवनीश सिंह, कांस्टेबल राजकुमार आदि लोग उपस्थित थे।
    *न्यूज रिपोर्ट विशेष त्रिपाठी आज़मगढ़*
    *इक्छुक कार्यकर्ता संपर्क करें*
    9452171219