उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए वोटिंग की काउंटिंग चल रही है. इन दोनों ही सीटों पर सबकी नजरें हैं क्योंकि ये गोरखपुर और फूलपुर दोनों ही सीटें क्रमश: सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की सीटें रही हैं.

लेकिन गोरखपुर की सीट एक और वजह से सुर्खियां बना रही है. यहां वोटों की गिनती के लिए दो मृत कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है. जिला प्रशासन ने गिनती के लिए उन लोगों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है जिनकी मौत हो चुकी है. प्रशासन ने वोटिंग वाले दिन भी ऐसी ही गलती की थी. गलती से सबक लेने की जगह उसे अधिकारियों ने दोहरा दिया है.

इस मामले को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज करवाई है. बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार और अनिल कुमार की एक साल पहले मौत हो चुकी है. इसके बाद भी उनकी मतगणना में ड्यूटी लगा दी गई है.