मीट मुर्गा के दुकानदारों पर हुई कड़ी कार्यवाही

झाँसी जिलाधिकारी द्वारा खुले में सड़क किनारे अवैध रूप से कारोबार करने वाले मीट मुर्गा कारोबारियों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही के लिए प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, पशुपालन विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जिसके क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल व सी ओ सिटी ने नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ डंडियापुरा मुर्गा मछली मंडी पर छापा मार कर सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों को हटवा दिया। मौके पर टीम के पहुंचते ही खुले में सड़क किनारे जाली लगाकर कारोबार करने वाले भाग खड़े हुए, तब नगर निगम टीम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने जेसीबी से तखत, जाली आदि ध्वस्त कर अवैध सामग्री वहां से हटवाई और मीट की दुकान सील की गई
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पहले भी इन्हें यहां से हटाया जा चुका है मगर कुछ दिनों में ही दोबारा खुले में ही फिर से दुकानें सज जाती हैं, इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने चेताते हुए कहा कि नियमों के अनुसार ही ढक कर वैध पंजीकरण लेकर पक्की दुकानों में मीट मुर्गा कारोबार का संचालन करें अन्यथा अब कानून का अनुपालन न पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। यहां के दो अवैध कारोबारियों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दो दिन पहले ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत बिना पंजीकरण कारोबार करने पर न्याय निर्णायक अधिकारी के न्यायालय में अभियोजन दर्ज कराया गया था

रिपोर्ट अरुण वर्मा
SONI NEWS