प्रधानमंत्री डिजिटल ग्रामीण साक्षरता अभियान के तहत 150 बच्चों को दिए गए प्रमाणपत्र

उरई/जालौन: केंद्र सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC) के माध्यम से प्रधानमंत्री डिजिटल ग्रामीण साक्षरता अभियान के तहत गाँवो में 14 साल से बड़े बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया था | जिसके प्रमाण पत्र का वितरण का कार्यक्रम “ओम कंप्यूटर सेन्टर”, उरई पर आयोजित किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक राठौर (प्रदेश अध्यक्ष, वित्तविहीन शिक्षक संघ) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता देवी (एड.), जयप्रकाश गौतम (जिलापंचायत सदस्य,बीजेपी) और कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील हिन्दुस्तानी व संचालन स्वेता कुशवाहा ने किया |
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि अशोक राठौर जी और सुनीता सिंह ने माँ सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्ज्वालित की |
इसके बाद रीता चौधरी(हरदोई) ने बताया कि हमने ओम कंप्यूटर सेन्टर में पिछले 1 माह में डिजिटलता और कंप्यूटर की महत्ता के बारे में जाना है और आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर के महत्त्व के बारे में सीखा है |
आगे विशिष्ट अतिथि सुनीता जी ने बच्चों को कंप्यूटर के कार्यों के बारे में बताया और कहा कि कंप्यूटर का ज्ञान होना अतिआवश्यक हो गया है और आज डिजिटल ज्ञान होने साथ हमें अपने कई कार्यों से भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल गयी है | और कहा कि सभी बच्चों के अपने बेहतर भविष्य के लिए कंप्यूटर सीखना जरुरी है |

 

इसी क्रम में मुख्य अतिथि अशोक राठौर जी ने कहा कि आज का युवा गलत संगत में पड़ कर अपनी योग्यता को खोता जा रहा है ,वह नशे,आलस और अपराध की तरफ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है | बच्चें अज्ञानता के कारण उचित मार्ग पर नहीं चल रहे है | यदि बच्चे अपना लक्ष्य बनाकर अपना कार्य करें तो वह निश्चित रूप से योग्यवान बन सकते है |
और कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे सुनील हिन्दुस्तानी ने बताया कि ओम कंप्यूटर सेंटर पर 1 माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है | इसके बाद बच्चों को कंप्यूटर के अलावा अपने व्यक्तित्व को निखारने के गुण भी सिखाये जाते है | और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कार्यक्रम का समापन किया |
कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों को प्रमाण पत्र बितरित किये गये | जिसमे गुड्डी, अनामता, शिवानी यादव, सत्यम, रिषभ, निकेता, सक्षम राज आजाद, अमन वर्मा, अनूप, रानी देवी राठौर, दीक्षा, महेश, तरुण कुमार, देवराज सिंह, विश्वास, छाया साहू, मेहर सुधाकर, हेमंत राज गौतम, अनुज, प्रियंका वर्मा, नीलेंद्र शिवहरे, मुस्कान सागर, दीपशिखा, दीपिका यादव, गुफरान खान, हर्ष पटेल, राज प्रवेश,अनुपम उजाला, अनुराग कुमार, धीरेन्द्र कुमार, रिंकू कुमार, रोहित राठौर आदि सैकड़ों बच्चें उपस्थित रहे |

रिपोर्ट:श्यामजी सोनी जालौन