कई फर्जी कागजात हुए वरामद पहले भी 2016 पकड़े जा चुके है
खाकपति से बने थे करोड़पति

👉🏻फर्जी आईडियो से e-ticket बनाने का हुआ भंडाफोड़

👉🏻दो सगे भाई मिल कर करते थे नीलम लॉज में अवैध रूप से e-ticket का काम

👉🏻काफी दिनों से चल रहा था गोरखधंधा

 

उरई/जालौन:कहते हैं कि कानून के हाथ लम्बे होते है जो कि सही साबित हुआ दरसल विगत कई वर्षों से फर्जी तौर पर ई टिकट का कारोबार नगर में जम कर फल फूल रहा था।जिसका सबसे बड़ा ठिकाना नीलम लॉज बना हुआ था काफी दिनों से रेलवे पुलिस और आईआरटीसी की नजर बनी हई थी।और इसी के चलते पूरी टीम ने नीलम लॉज पर धरपकड़ कर नटवरलालो को रंगे हाथ पकड़ लिया। ये दोनों नटवरलाल सगे भाई है जिसमे एक का नाम विनोद कौशल और दूसरे का नाम शिवम कौशल है दोनों को टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया और वहाँ मौजूद सारा सामान और टिकट जप्त कर लिया ये बानवे फर्जी आईडियो से कर रहे थे ई टिकटों का खेल

अवैध ई टिकट दलालों की धरपकड़ हेतु माहिल तालाब के पास नीलम लॉज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दुकान डीवीसी रोड थाना कोतवाली उरई, जिला जालौन पर पहुंचे तो वहां दो व्यक्तियों को ई टिकट दलाली के मामले में पकड़ा गया
1. विनोद कौशल पुत्र श्री कालीचरण कौशल उम्र 44 वर्ष जाति सोनी निवासी इंडियन ओवरसीज बैंक के पास पटेल नगर थाना कोतवाली उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश

2.शिवम कौशल पुत्र श्री कालीचरण कौशल उम्र 30 वर्ष जाति सोनी निवासी इंडियन ओवरसीज बैंक के पास पटेल नगर थाना कोतवाली उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश।
जिनके द्वारा अपनी पर्सनल आईडियो पर अवैध रूप से ई टिकट बनाना और निर्धारित राशि से अधिक पर बेचना बताया उनके द्वारा बताया कि वह अपनी 92 पर्सनल यूजर आईडीयो पर अवैध ई टिकट बनाकर बेचने का कारोबार करता है
जिनसे आरोपियों द्वारा अवैध रूप से टिकट बनाना स्वीकार किया उक्त आरोपियों से कुल 92 पर्सनल यूजर आईडी प्राप्त हुई जिनसे भूतकाल की 21ई टिकट कीमत 36834 ₹ तथा भविष्य की 2 ई टिकट कीमत 4524 ₹ प्राप्त हुई कुल ई-टिकट 23, कुल कीमत 41358 ₹ तथा भूतकाल की 329 ई टिकट और आरोपी की पर्सनल यूजर आईडी से आईआरसीटीसी के माध्यम से बरामद हुई जिनका मूल्य आईआरसीटीसी द्वारा प्राप्त डाटा में अंकित नहीं है। अपने 03 लैपटॉप,मोबाईल फोन व प्रिंटर के सहयोग से अवैध ई टिकट बनाता था उक्त तीनों लैपटॉप व 02 मोबाइल फोन,प्रिंटर को जप्त किया गया उक्त व्यक्तियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।

आरोपी बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के लिए 92व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बनाना एवं तय मूल्य से अधिक मूल्य लेकर अवैध ई टिकट निकालकर अपना गोरखधंधा कर रहा था
आरोपियों द्वारा इतनी तादाद में पर्सनल यूजर आईडी को सिम वेंडरों से जो सड़क किनारे स्टॉल लगाकर सिम बेचते हैं द्वारा ₹30 प्रति आईडी के हिसाब से खरीदना स्वीकार किया जिनसे वे काफी दिनों से टिकट दलाली के कारोबार को अंजाम दे रहे थे
*कृत कार्यवाही*
आरोपी के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट उरई पर मुकदमा अपराध संख्या 156/2020 u/s 143 Rly-Act पंजीकृत कराया गया मामले में और विस्तृत जांच की जा रही है।

*पकड़ने वाली टीम*
मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल झांसी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में रेलवे पुलिस फोर्स निरीक्षक राजीव उपाध्याय हमराह स्टाफ डिटेक्टिव विंग ग्वालियर के निरीक्षक अवधेश गोस्वामी हमराह स्टाफ तथा रेल सुरक्षा बल पोस्ट उरई

ये है वो आईडी जिनसे होता था काम
1)mot102,. 2)sonu5669,. 3)kishnk359
4)dnshk262,. 5)shvmk317. 6)vshaikr864
7)mot105,. 8)dbsen330, 9)pnkjk1133
10)montk257, 11)kkplk376 , 12)inshk1323
13)mot126, 14)manisen117, 15)rmkr1330
16)lkhnk239, 17)vnkj252, 18)mnglk186
19)mot179, 20)pokumar15, 21)asuk4550
22)vkshk300, 23)manjkr089, 24)sudhj859
25)mot893, 26)rjuk019, 27)shrnk355
28)yogindr361, 29)snjus0042, 30)vinodk1336
31)mot167, 32)ranukr954, 33)shvmshrm1
34)vjtkr902, 35)galukr0045, 36)kk0060
37)mot175, 38)iykrm562, 39)ynyk696
40)dr542019, 41)manshkr347, 42)akshk475
43)mot156, 44)hemug3990, 45)abhyk1460
46)kramo7738, 47)anrn0165, 48)rhulkr179
49)gajen6489, 50)kpisn73, 51)anjk576
52)vpnk036, 53)dpud274, 54)shumitk054
55)rnsingh205, 56)anrn558, 57)asj7635
58)shumi7621, 59)kpik588, 60)akntrk353
61)pnms863′ 62)antkr312, 63)vnyr523
64)vnkj268, 65)pronk376, 66)rjay6756
67)nites133, 68)ranukr954, 69)mrj4321
70)dinesh268, 71)kapilr0165, 72)antgp033
73)vine3108, 74)shrmv2221, 75)vpnk4373
76)dvndrk490, 77)kllusni718, 78)prandgp241
79)sarasw277, 80)vpnk7722, 81)prandgp242
82)rhvlk244, 83)vkrntsng38, 84)abhkr
85)sudtiw418, 86)redhg0378, 87)koplk788
88)anlkr857, 89)imrankr628, 90)manshkr347
91)kuldpk.1325, 92)viksk1272,

रिपोर्ट:रंजीत सोनी के साथ श्यामजी सोनी उरई