कानपुर ! जहा देश के प्रधान मंत्री हो मुख्यमंत्री सभी से साफ सफाई बनाये रखने की अपील कर रहे है वही कानपुर के परमपुरवा की जनता गंदगी से परेशान है यहां के लोगो के सामने कोरोना से लडने के साथ साथ एक और भी चुनौती है वो चुनौती है घरो मे भरा सड रहा कूडा और भरे नाले जिसके चलते घरो के सीवर भर रहे है घरो मे भरा कूडा सड रहा है घरो के बाहर कूडे का ढेर लगा है नालिया बजबजा रही है गन्दगी का आलम यह है कि इन्सान कोरोना से किसी तरह बच भी जाये तो इस गन्दगी से हाने वाली बीमारी से ग्रासित हो जायेगा । अधिकारी व सफाई नायक का ये आलम है कि फोन तक नही उठा रहे। मामला कानपुर के जूही परम पुरवा वार्ड 16 जोन 5 एस आर ए पब्लिक स्कूल के पास का है । लोगो के घरो मे कूडा भरा पडा है लोगो का कहना है कि रोज सफाई नायक विनोद को फोन किया जाता है लेकिन साफाई नायक विनोद नही सुन रहे अधिकारयो को भी फोन किया गया लेकिन उनके कान मे भी जू तक नही रेगे रही है । सडक के बीचो बीच नाला भरा पडा है और उसका गन्दा पानी सडक पर बह रहा है।
क्षेत्रीय सभासद राकेश पासवान पर भी छेत्रिय जनता ने आरोप लगाया कि इनसे भी कई बार शिकायत की गई लेकिन देखने तक नही आये।