प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एक दिव्यांग पारितोष वर्मा ने पीएम को एक कविता सुनाई जिसके बाद वह हंस पड़े और फिर गले लगा लिया। पारितोष ने बताया कि वह दो बार नीट परीक्षा क्वालीफाई कर चुका है लेकिन दोनों ही बार उसे नब्बे फीसदी दिव्यांग घोषित कर एडमिशन नहीं दिया गया। यह बात उसने पीएम को भी बताई जिसे उन्होंने ध्यान से सुना और उसे अपने निजी सचिव को नोट करने को भी कहा। पीएम मोदी ने डीएलडब्लू मैदान में दिव्यांगों से भी मुलाकात की। पीएम से गले मिलने वाले दिव्यांग पारितोष ने

सोनी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि वह दो बार 2017 और 2018 में मेडीकल टेस्ट “नीट” क्वालीफाई किया था।