माधौगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायतो मे 6-7 महीने पह्ले लगाए गई वाई फाई इंस्टूमेंट  दिखावे के लिये लगाये  गए है अभी तक इनके द्वारा कोई काम नही लिया गया है  ज्यादातर गॉव के यह इंस्टूमेंट कबाड मे तब्दील होने की कगार पर पहुंच गए है

भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया को मूर्ति रूप देने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाको को भी डिजिटल करने के लिये ज्यादातर गॉवो को भी इंटरनेट से जोडने की पहल की जा रही है  इसी क्रम मे भारत सरकार द्वारा बीएसएनएल द्वारा ब्लाक माधौगढ की 57 ग्राम पंचायतो मे से  2 ग्राम पंचायतो मे वाई फाई मे शुरु की गई  बाकी ग्राम पंचायतो मे वाई फाई के इंस्टूमेंट करीब 6-7महीने  पहले लगाये गये थे जब से ये लगाये गए है तब से आज तक इनके द्वारा कोई काम नही हो पाया है चूंकि इनमे कोई नेटवर्क ही नही आ रहा है तथा इनकी कोई देखरेख न किये जाने से यह कबाड मे तब्दील होने की कगार पर है  ग्राम पंचायत गढिया मे लगी वाई फाई सेवा ठप्प पडी है ग्राम प्रधान तुलाराम राठौर दवारा  बताया  की जब से यह लगाई गई है तब से इन्हे देखने के लिये अधिकारी आते और देखकर चले जाते और कह जाते की शुरु हो जायेगी तथा डी0एम0 प्रवीण कुमार ने बताया कि  बीएसएनएल एक्सचेंज से ग्राम पंचायतो पर पॉवर नही जा रही है  जिसके कारण शुरु नही हो पा रही है

रिपोर्ट- अरुण कुमार राठौर