जालौन।जालौन जिले के ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों में बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक खोलकर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।और गरीब मरीजों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं।जिले में ऐसे डॉक्टरों की भरमार है जिनके पास ना कोई डिग्री है और ना ही स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत हैं।इसके बावजूद भी इन डॉक्टरों की ओर से जगह जगह पर दुकान में क्लीनिक संचालित कर मरीजों को दवाइयां देकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मगर यह सब देखते हुए भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।


खास बात है-झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है अगर कोई बड़ी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं करता। ऐसा तो नहीं कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ही जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक संचालित हो रही हैं।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई