उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया जालौन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर 20 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विष्णु पाल सिंह नैनू राजा प्रदेश महासचिव एवं मंडल प्रभारी लाखन सिंह कुशवाहा जिला कोषाध्यक्ष महबूब मंसूरी के साथ कई सैकड़ों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे इस प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी मन्नान अख्तर को सौंपा ज्ञापन का मुख्य उद्देश अन्ना आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाए तथा बिजली के बढ़े हुए ब्लॉक को कम किया जाए और जो फर्जी तरीके से एफआइआर कराई गई हैं उनको रुकवाया जाए सरकारी अस्पतालों में अच्छी मशीनों का उपलब्ध कराना पुरानी पेंशन का बहाल होना बेरोजगारी ऑटो रिक्शा किसानों के कर्ज माफी महिलाओं की सुरक्षा जैसे 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की है कि इन बिंदुओं पर जल्द से जल्द विचार करें और अगर नहीं कर सकते तो फिर ऐसे लोगों को कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं। जिला कोषाध्यक्ष महबूब मंसूरी ने कहा कि सरकार गरीबों पर जुल्म कर रही है और अमीरों को बढ़ावा देने का काम कर रही है इस बीजेपी सरकार में गरीब परेशान है और पैसे वालों की हो रही बल्ले बल्ले इस सरकार में भ्रष्टाचार बलात्कार जेसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इनको रोकने की जरूरत है इसलिए सरकार बदलनी चाहिए।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह