उरई(जालौन)।कुठौंद विकास खण्ड के ग्राम मुरलीपुर के मूल निवासी मूलचरन निषाद आर मी से रिटायर होकर कस्वा कुठौन्द मे रहकर सवसे पहले बी एस पी की राजनीति शुरु की।
भाग्य ने साथ दिया और सन दो हजार दो .से राजनीति का क ख ग शुरु करके बी एस पी के जिला अध्यक्ष बने।
निरन्तर बी एस पी पाटी की राज नैतिक व्यावस्था सम्हाली।
जातीय समीकरण के आधार पर सुश्री वहिन मायावती जी ने निषाद बोट को साथ मे रखने ळे लिऐ एव जिले मे निषादो पर अच्छी पकड के कारण पार्टी हाई कमान ने लगातार पाँच बार जिला अध्यक्ष बनाया।
बी एस पी पार्टी के कर्ण धार माने जाने वाले बाबू सिह कुशवाहा को जव बीएसपी से अलग होना पडा तभी उनके करीबी श्री निषाद जी भी ब स पा से अलग हो गये।और जव बाबू सिह कुशवाहा जो ने अपनी अलग जन अधिकार पार्टी वनाई उसमे निषाद जी को प्रदेश अध्यक्ष वनाया।
जिसमे निषाद जी के कार्य एव लगन को देखते हुए पार्टी हाई कमान ने राष्टूीय महा सचिव मनोनीत किया है हाला कि पिछले चुनाव मे पार्टी को कही से सीटे प्राप्त नही हुई है लेकिन आठ लोक सभा सीटो पर झासी सहित व लगभग एक सौ दश सीटो पर विधान सभा चुनाव लडा जो कि सन्तोष जनक रहा।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।