जालौन-कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए आज एडीजी जोन कानपुर जयनारायण सिंह ने कालपी का दौरा किया।जहां सबसे पहले युमना नदी के समीप बॉर्डर का जायजा लेते हुए कालपी के मुन्नाफूल पावर चौराहे होते हुए डाक बंगला पहुंचे जहां आलाधिकारियों की मीटिंग हुई

वहीं मीटिंग के उपरांत कालपी कॉलेज कालपी में बने क्वारनटाइन सेंटर की भी हकीकत देखी जहां पुलिस अधीक्षक डॉ.सतीश कुमार व जिलाधिकारी डॉ.मन्नान अख्तर ने क्वारनटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के हालचाल लेते हुए लोगों की जो भी परेशानियां सुनकर उनको निस्तारण करने की बात की वहीं जिलाधिकारी डॉ.मन्नान अख्तर ने ये भी कहा कि जो भी लोग बाहर से आये है उन्हें चौदह दिनों तक क्वारनटाइन में रहना होगा।


वहीं सभी लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के कड़े दिशा निर्देश दिए जहां मौके पर एसएसपी झांसी,क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय,उपजिलाधिकारी कौशल कुमार,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद्र पटेल समेत भारी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन।