उरई(जालौन)।उरई में भारतीय किसान संघ के सैकड़ों किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उरई शहर के भगतसिंह चौराहे से लेकर जिलामुख्यालय तक जुलूस निकाला।और जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजा।और जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों की प्रमुख माँगे-राज्य सरकार एकमुश्त सहायता किसान प्रति एकड़ के हिसाब से प्रतिवर्ष धनराशि खाते में डाली जाये।अन्ना जानवरों से फसल बचाने के लिए प्रशासन को कोई सख्त कानून बनाना चाहिए।जनपद में बिजली बिभाग द्वारा किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई उसे वापस ली जाये व बिल में संशोधन किया जाये।बन्द ट्यूबवेल चालू कराये जाये नहरों की सफ़ाई कराई जाए।बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में भूमि का अधिग्रहण की आठ गुना धनराशि दी जाये।माधौगढ़ क्षेत्र में गन्ना मील लगवाए जाये।उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम द्वारा 30 से 40 प्रतिशत मिक्चर बीज की बिक्री को जल्द बन्द कराया जाये। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-साहब सिंह चौहान प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसानों की उम्र 60बर्ष के बाद किसानों को पेंशन योजना या सरकार द्वारा कोई योजना लागू होना चाहिए जिससे किसान को कोई लाभ मिले।और कहा कि जितना लाभ मिलना चाहिए उतना लाभ मिल नही रहा है। बैठक में -साहब सिंह चौहान प्रान्त अध्यक्ष,अरूण सक्सेना जिलाध्यक्ष,अनिरुद्ध सिंह चौहान जिलाउपाध्यक्ष, सुभाष दुवे,पुष्पेंद्र सिंह सहमंत्री,आनन्द दिर्वेदी करतलापुर,अनुज प्रकाश कार्यालय प्रमुख,अशोक सोनी जिला युवा प्रमुख, शशिकांत शर्मा नगर अध्यक्ष, विजय चन्द जिलाकोषाध्यक्ष, रामबाबू सिंह,ज्ञानेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह पटेल,ओमप्रकाश, विनोद कुमार, विजय पाल सिंह, धर्मपाल,विद्याराम वर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह