✍माधौगढ (जालौन)-
दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि लोगों के लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से इसका असर अभी बहुत हद तक बचा हुआ है,फिर भी लोगों की लापरवाही से कोरोना अपने पैर पसारने में लगा हुआ है। जिसका नतीजा है कि उरई शहर में दो लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए। यह खतरनाक वायरस और आगे पैर न पसारे इसके लिए प्रशासन सख्ती बरतते हुए हाई अलर्ट पर है। जिसके चलते पूरी कोतवाली को नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइज किया गया तो वहीं उप जिलाधिकारी सालिकराम,सीओ संजय शर्मा और कोतवाल जेपी पाल ने नगर में भ्रमण कर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।

इसके अलावा महाराजपुरा बॉर्डर पर चेकिंग करते हुए सख्त आदेश दिए गए। जिसके तहत किसी को भी जिला जालौन की सीमा में प्रवेश करने पर पाबंदी होगी और अनावश्यक रूप से यहां से म0प्र0 की ओर जाने के लिए अनुमति नहीं होगी। जिले की सीमा को चारों तरफ से सील कर दिया गया है इसी के तहत माधवगढ़ से लगी हुई मध्य प्रदेश की सीमाओं को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍