उरई(जालौन)।कोरोना वायरस बीमारी ने देश और दुनियां को हिलाकर रख दिया है जिसके बचाव के लिए सरकार भी उपाय और दिशा निर्देश जारी कर रही है। इसी के मददेनजर समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने आज अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगरों को कोरोना वायसर से बचाव के लिए मास्क का वितरण करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से किसी को घबराना नहीं बल्कि उससे लड़कर भगाने का काम हम सभी को करना है तथा इससे बचाव के लिए सावधानियां भी बरतना है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है पुरानी परंपरा को अपनाये हाथ ना मिला कर हाथ जोड़कर नमस्कार करें जनहित में अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता पैदा करें
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से मानव जिंदगी की रफ्तार रूकती नजर आ रही है बाजार स्कूल धार्मिक स्थलों में सन्नाटा दिखाई दे रहा है तो वहीं स्थानीय प्रशासन जनता को जागरूक करने के लिए तमाम तरह की जागरुकता अभियान चला रहा है स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा अफबाहों पर किसी प्रकार कि ध्यान न दे। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है लड़कर भगाना है हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे पुरानी परंपरा को अपनाये हाथ मिलाने की वजह हाथ जोड़कर नमस्कार करें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें हर एक व्यक्ति से पर्याप्त दूरी बनाकर बातचीत करें हो सके तो 15 से 20 मिनट में अपने हाथों को धुलते रहें आवश्यक हो तभी बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। इस वायरस की उम्र 14 दिन की होती है जो 14 दिन में अपना असर दिखा देता है यह तीन चरणों में होता है 27 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस यह वायरस स्वता ही नष्ट हो जाता है हो सके तो गर्म पानी पिए परेशानी होने पर नजदीकी चिकित्सक की सलाह लें।

फोटो न.–1
फोटो परिचय-फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को कोरोना वायसर से बचाव के मास्क वितरित करते समाजसेवी यूसुफ अंसारी।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।