कानपुर देहात में  अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियो ने विकास भवन में धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से अपना ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा साथ उनकी मांगें न माने जाने पर विधान सभा में धरना देने की बात कही
 – कानपुर देहात जिले के  ग्राम पंचायत अधिकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के निर्देशन में आज विकास भवन परिसर में समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियो ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया साथ ही पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुँच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा को दिया

वही ग्राम पंचायत अधिकारियो ने  बताया कि छठे वेतन आयोग से सम्बंधित वेतन विसंगति दूर करते हुए विभाग में उपलब्ध पदों का वेतनमान सुनिष्चित कैरियर प्रोन्नयन की अनुमान्यता प्रदान की जाये
ग्राम पंचायत अधिकारी सव्र्ग को प्रोन्नति के अवसर बढ़ाने हेतु क्षेत्र पंचायत अधिकारी का एक पद सृजित किया जाये साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडियट से बढ़ाकर ग्रेजुएशन की जाये पुरानी पेंशन व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बहाली की जाये की अन्य मांगों के साथ धरना दिया गया साथ ही उनके द्वारा ये भी कहा गया कि अगर हमारी मांगे नही मानी जाती है तो हम लोग विधान सभा में धरना प्रदर्शन करेंगे
 – जितेंद्र सिंह (अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी )
 – मधुलता आदित्य (जिला महासचिव ग्राम पंचायत अधिकारी)
वही जिलाधिकारी से सम्बंधित ज्ञापन लेने आयी जिले की अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियो की तरफ से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन दिया गया है इसको मेरे द्वारा मुख्यमंत्री को भेज दिया जायेगा
 – अंजू वर्मा ( अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कानपुर देहात)